रांची
आज भाजपा, रांची महानगर जिला कार्यालय में सांसद निधि से रांची के विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक साथ 13 विकास योजनाओं का शिलान्यास विधायक सीपी सिंह, एवं महानगर अध्यक्ष वरूण साहू ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर किया।
आदित्य साहू के सांसद निधि से विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में ये योजनाएं हैं-
1. रांची महानगर अंतर्गत चुटिया शामलोंग में सुरेश्वर मंदिर के बगल में शेड का निर्माण
2. कांके रोड स्थितसीएमपीडीआई के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण
3. रांची जिला के नगड़ी प्रखंड के कुदुलुम बालालोंग स्थित आदित्य प्रकाश जलान सरस्वती विद्या मंदिर के बगल में भवन निर्माण
4. रांची महानगर के हरमू श्मशान घाट में श्मशान शेड का निर्माण
5. लालपुर के करमटोली में मनोकामना शिव मंदिर गली में पीसीसी पथ का निर्माण
6. रांची के रामचंद्र नगर,लालगुटवा में रघु महली के घर से शंकर भगत के घर की ओर पीसीसी पथ का निर्माण 7. रांची के वार्ड नंबर 28 अंतर्गत मधुकम तलाब के पास सामुदायिक भवन का अवशेष फिनिशिंग कार्य
9.रांची के अरगोड़ा दिबडीह मुख्यपथ से न्यू शांति नगर में पीसीसी पथ का निर्माण
10. रांची के वार्ड नंबर 43, अशोक आश्रम कॉलोनी, दिबडीह में लालू उरांव के घर से सुरेंद्र प्रसाद के घर की ओर पथ का निर्माण
11. रांची के वार्ड 34 अंतर्गत एल.एन. मिश्रा कॉलोनी, इटकी रोड में नागेश्वर मिश्रा के घर से जितेंद्र पांडे की घर की ओर पीसीसी पथ का निर्माण
12. नामकुम प्रखंड अंतर्गत सेनेटोरियम में मधुकर आनंद के घर से सिल्वर स्क्रीन से रिंग रोड की ओर नाली का निर्माण
13. नामकुम प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 53 परमार्थ नगर टिपुदाना में प्रदीप जयसवाल के घर से सुखदेव यादव के घर की ओर पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास माननीय विधायक सीपी सिंह जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि अमरनाथ चौधरी, जितेंद्र वर्मा, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र केशरी, मुकेश मुक्ता, संजय जयसवाल, सूरज चौरसिया, राजू सिंह, बसंत दास, संजीव चौधरी, विनय सिंह, विकास रवि, अजीत भगत, पूनम जयसवाल, पायल सोनी, देवेंद्र शर्मा, तरुण जयसवाल, सोनू सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, इंद्रजीत यादव, अशोक मिश्रा, सूर्य प्रताप, राम लगन राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित थे।